एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सूचना भवन बोकारो (Bokaro) में जिला उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर 4 मई को “टेल्स ऑफ हैप्पीनेस स्प्रेड पॉजिटिविटी” (Tales of Happiness Spread Positivity) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रोग्राम का आयोजन जिले वासियों के मनोरंजन तथा बच्चों की शिक्षा के लिए प्रतिदिन किया जा रहा है। इस के तहत प्रसिद्ध लोक गायिका चंदन तिवारी ने अपने गानों से सबका मनोरंजन किया।
टेल्स ऑफ़ हैप्पीनेस के फेसबुक पेज पर चंदन तिवारी के गानों का सीधा प्रसारण किया गया। चंदन तिवारी ने इस अवसर पर एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति देकर बोकारो वासियों का दिल जीत लिया। लोक गायिका चंदन तिवारी द्वारा भोजपुरी लोकगीत, नागपुरी लोकगीत तथा खोरठा लोक गीत प्रस्तुत किया गया।
मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने लोक गायिका तिवारी को मोमेंटो देकर तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती ने जिला प्रशासन द्वारा निर्मित सैनिटाइजर भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर डीपीआरओ कुमार ने गायिका चंदन तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया। गायिका चंदन तिवारी ने जिला प्रशासन ने उन्हें बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति के लिए वर्तमान संकट की घड़ी में आमजनों के कार्यक्रम प्रस्तुति का मौका दिया।
390 total views, 1 views today