संवाददाता/ बोकारो। बोकारो हवाई अड्डा (Bokaro Airport) का विस्तार किया जा रहा है। इसके मद्देनजर आस-पास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ा है। बुधवार को अभियान के दाैरान दुंदीबाद के पास साै से ज्यादा झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया।
बोकारो हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट के आसपास के अतिक्रमण को हटाया गया। एसडीओ हेमा प्रसाद के आगुवाई में चले इस अभियान के तहत बुधवार लगभग 100 से अधिक झोपड़ी को वहां से हटा दिया गया। अभियान आने वाले तीन-चार दिनों तक चलेगा। लगभग तीन माह की मोहलत देने के बाद भी लोग झोपड़ी हटाने में आनाकानी कर रहे थे। इसे देखते हुए गत सप्ताह उपायुक्त मुकेश कुमार ने बैठक कर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
डीसी के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ हुई। बोकारो हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य को पूरा करने में अतिक्रमण बाधक बन रहा था। इस वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी अपने बाउंड्रीवाल को पूरा नहीं कर पा रहा था। यही नहीं आवारा जानवर एयरपोर्ट में प्रवेश कर जा रहे थे।
767 total views, 1 views today