एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में गोमियां प्रखंड के झुमरा पहाड़ की तलहटी में चतरोचट्टी थाना इलाके के बिंदी मुरपा के पास 13 अप्रैल की शाम नक्सलियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक गोलियां चली। मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल पाया है।
बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित झुमरा पहाड़ की तलहटी में चतरोचट्टी थाना इलाके के बिंदी मुरपा के पास 13 अप्रैल की शाम नक्सलियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक गोलियां चलीं। इस दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके पर कई सामान छोड़कर भाग निकले।
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार ने बताया कि 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो उर्फ बड़ा बाबू के दस्ते के साथ जुटने की सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची तो नक्सली गोलियां चलाने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके पर अपने कई सामान छोड़कर भाग खड़े हुए।गोलीबारी की घटना में पुलिस को किसी प्रकार की कोई नुकसान की सूचना नहीं है। घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
271 total views, 1 views today