प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जैनामोड़ सब स्टेशन से छह मंडलों मे विद्युत की सप्लाई होती है। जिसमें जैना साइट, तुपकाडीह, कुटीर, मांनगो, तांतरी उतरी, तांतरी दक्षिणी, कनारी पंचायत के साथ साथ दर्जनों पंचायत एवं गांवों कस्बों में जैनामोड से बिजली की सप्लाई की जाती है। बरसात के मौसम में आंधी तूफान आसमानी बिजली आदि के कारण अक्सर यहां बिजली कट जाती है।
कारण पुराने तार व खंभे जो काफी पुराना होने के कारण हल्की सी हवा भी बर्दाश्त नहीं कर पाती और जगह-जगह से टूट जाते हैं। यह सब विभाग की खामियों को उजागर करता है। विभागीय लापरवाही किस तरह है। जेई सनी कुमार ने बताया कि खुटरी साइड में विभागीय कार्य होती रहती है। साथ में मौसम के कारण तकनीकी खराबी होती है तो कुछ घंटों के लिए सप्लाई बंद करना पड़ता है।
ग्रामीण नूरजहां खातून ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रहिवासियों को 24 घंटे बिजली नहीं मिल पाती। जिससे बरसात के मौसम में रात के समय सांप बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है। अशरफ खान ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण जैना साइट वासियों को बिजली नहीं मिल पाती है। कभी-कभी असामाजिक तत्वों द्वारा रातों में चोरी की घटनाएं होती रहती है।
625 total views, 1 views today