नबी के दीवानों से पटा कथारा जीएम ग्राउंड
संवाददाता/ कथारा (बोकारो)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर बेरमो अनुमंडल के लगभग तमाम क्षेत्रों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस के साथ एक से बढ़कर एक झांकिया निकाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरमो अनुमंडल के दो चिन्हित स्थान हैं, जहां क्षेत्र के जुलूस जमा होकर सामूहिक रूप से जश्ने मोहमदिया मनाते हैं। बेरमो का करगली फुटबॉल मैदान तथा कथारा स्थित जीएम ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कथारा स्थित जीएम ग्राउंड में आयोजित भव्य ईद मिलादुन नबी (Eid Milad Un Nabi) के कार्यक्रम में कथारा के जुलुस के अलावे झिरकी, असनापानी, खेतको, जारंगडीह, बरवाबेड़ा, छपरगढड़ा, नारायणपुर आदि गांवों से जुलूस शामिल हो कर सामूहिक रुप से इस पावन दिन को मनाते हैं और अपने प्यारे नबी को याद करते हैं।
कथारा के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में आफताब आलम खान व जीप सदस्य उस्मान अंसारी व गुलशरीफ उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना वकील तथा मंच का संचालन मौलाना शफीक अजहर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के धर्मगुरुओं के अलावे एक से बढ़कर एक नात खाह मौजूद थे। जिन्होने अपने नाते मोहमदिया से लोगो को घंटो बांधे रखा, वहीं धर्मगुरुओं द्वारा नबी के बताये रास्ते व उस पर अमल करने तथा उनकी जीवनी से लोगो को अवगत करवाया। घंटो चले कार्यक्रम के समापन के पूर्व धर्मालंबियों व धर्मगुरुओं द्वारा हुजुर के याद मे सलाम पढ़ा गया। तथा क्षेत्र, प्रदेश व देश में अमन, चैन व शांति के लिए दुआएं की। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेतको मुखिया सब्बीर अंसारी, जारंगडीह मुखिया इम्तियाज अंसारी, रहीम, अमरुल्लाह, तनवीर आलम, निजाम अंसारी, नवेदुल हक, शमशुल हक, मिन्हाजुल, कलीम अंसारी, मो इस्लाम, समीम अहमद आदि ने अहम भूमिका निभाई। जबकि शांति और व्यवस्था को लेकर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर व कथारा ओपी प्रभारी युधिष्टिर महतो स्वयं दल बल के साथ तैनात थे। जबकि मंच पर मौजुद धर्मगुरुओ मे मौलाना मुख्तार आलम, मौलाना अब्दुल जब्बार, मौलाना अब्दुल वकील, मौलाना ईरशादुल कादरी, मौलाना तबारक हुसैन, मो अफाक, मो मोबिन आदि लोग उपस्थित थे। बताता चलू कि कथारा जीएम ग्राउंड में पिछले कई वर्षो से इस तरह के आयोजन निरंतर जारी है। सभी क्षेत्रों के जुलूस जब यहा एक जगह जमा होती है तो मानो जन सैलाब सा उमड़ आता है और पूरा वातावरण धार्मिक हो जाता है और क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ नबी की नारो की गुंज सुनाई देती है। आज के आयोजन मे एक बात जो सबो के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा वह था एक से बढक़र एक झांकिया। काबा शरीफ व मदिना शरीफ की डमी लोगो के दिल जीत लिए। कुल मिलाकर नबी की यौमे विलादत आज बेरमो अनुमंडल मे पूरे धूमधाम, शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।
343 total views, 1 views today