बोकारो थर्मल (बेरमो)। बोकारो थर्मल मे सोमवार की शांति समिति का बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगि ने किया। थाना प्रभारी ने सभा की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी समुदायों से आये हुए लोगो से कहा की ईद एक पवित्र पर्व है। इसे शांति और सौहार्द के साथ मिल जुल कर खुशी खुशी मनाएं। साथ ही साथ फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर अफवाहें फैलाने वाले लोगों पर कारवाई करने का भी निर्देश लिया गया।
साथ ही साथ बोकारो थर्मल के सभी चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी चर्चा एवं मोटरसाइकिल जांच करने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर मुखिया श्याम बिहारी सिंह, भुनेश्वर साव, बाबूलाल गिरी, मोतीलाल महतो, जानकी महतो, सुजायत हुसैन, मुखिया इम्तियाज अंसारी, हंसराज प्रसाद, संजय प्रसाद, अनूप अकेला, चंद्रदेव घांसि आदि लोग उपस्थित थे।
379 total views, 1 views today