बोकारो। इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार, प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय, चास में किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की अन्वेषण विशेषज्ञ श्रीमती नवनीत कौर ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित छात्रों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल किया जायेगा। वहाँ से चयनित होने पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा वहां से भी चुने जाने पर अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को जापान जाने का अवसर मिलेगा।
विज्ञान प्रदर्शनी में जिला शिक्षा पदाधिकारी महिप कुमार सिंह ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें 6वीं से 10वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राऐं ऑनलाईन आवेदन करते हैं। सिंह के अनुसार इस वर्ष बोकारो से 400 छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 76 आवेदकों को बोकारो में अपने मॉडल को प्रदर्शनी में लगाने का अवसर मिला। इसमें से 12 छात्रों को चयन समिति द्वारा चुना गया, अब इन्हें राँची में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
चयनित छात्र-छात्राओं में राजेन्द्र हाई स्कूल जारंगडीह की पूनम कुमारी एवं राजनंदनी कुमारी, मध्य विद्यालय बड़ाईकला के रोहित कुमार, भूषण मध्य विद्यालय नावाडीह के अजय कुमार दास एवं संदीप कुमार, केंद्रीय विद्यालय नं०-3 के सुमीत मुरारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांपी के प्रशांत कुमार, हरिजन आदिवासी विकास विद्यालय कसमार के तुलसी करमाली, उच्च विद्यालय पेटरवार के शुभम बेनर्जी एवं अभय कुमार भगतिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपो के फुलेश्वर महतो, मॉडर्न उच्च विद्यालय गोमिया की निशा कुमारी शामिल है।
पिछले वर्ष बोकारो के नागेश्वर महतो को अंर्तराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में जापान जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। इस प्रतियोगिता में जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती बीना कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य उपस्थित थे।
440 total views, 1 views today