एस.पी.सक्सेना/ हाजीपुर (बिहार)। 21वीं सदी में शिक्षा की चुनौतियां विषय पर हाजीपुर के हद में दिग्घी स्थित लिच्छवी कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग परिसर में गत् 2 फरवरी को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय भगवानपुर के विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय डॉ भाग्यनारायण ठाकुर तथा कॉलेज के निदेशक डॉ आशुतोष चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सेमिनार का उदघाटन किया।
मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार के आयोजनों से भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में होनेवाले चुनौतियों से निबटने में सहायक सिद्ध होगा।निदेशक डॉ चंद्रा ने कहा कि भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रकार के परिवर्तन संभव है। इस प्रकार की चुनौतियों से निबटने में शिक्षक ही बेहतर साबित हो सकते हैं। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सुमंत कुमार शुक्ला ने 21वीं सदी में शिक्षा की चुनौती विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुये कहा कि शिक्षा जगत चुनौतियों से भरा पड़ा है।
उन चुनौतियों पर खड़ा उतरने के लिए जिन योजनाओं को कार्यरूप में लाया जाना है उन योजनाओ का कार्यरूप तैयार करने के लिये तथा योजनाओ की सफलता को परखने के लिये सेमिनार की नितांत आवश्यकता है। सेमिनार में व्याख्याता सोनाली श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, विकास बंधन, रंजन आदि ने प्रकाश डाला। यहां सत्र 2016-17 एवं 2017-19 के प्रशिक्षु नीलिमा, शिल्पी, वंदना, नंदन, सरफराज, प्रीति प्रिया, चुन्नी, जूही, प्रभा, रश्मि चंद्रा, प्रीति कुमारी आदि ने शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
970 total views, 1 views today