एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। झारखंड अधिवीद शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड के परीक्षा में स्टेट टॉपर नेत्ररहाट आवासीय विद्यालय के छात्र मनीष कुमार कटियार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने 21 जुलाई को अपने आवास पर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार स्टेट टॉपर छात्र मनीष, उनके पिता देवाशिष भारती, झामुमो के धनबाद प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार महतो के साथ राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास बोकारो जिला के हद में भंडारीदह मिलने पहुंचे थे। जहां शिक्षा मंत्री ने स्टेट टॉपर मनीष को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं कहा कि वे झारखंड के गौरव हैं।
साथ हीं पूर्व शिक्षा मंत्री के द्वारा घोषित पुरस्कार के रूप में स्टेट टॉपर को अल्टो कार भी जल्द देने की घोषणा की। स्टेट टॉपर मनीष के पिता के आग्रह पर शिक्षा मंत्री महतो ने भविष्य में भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने में मनीष को सहयोग करने का भरोसा दिया। मौके पर मुख्य रूप से कार्तिक महतो और विनोद कटियार आदि उपस्थित थे।
375 total views, 1 views today