बोकारो थर्मल। डीवीसी बोकारो थर्मल के केंद्रीय मार्केट के अंदर सड़क अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों के खिलाफ डीवीसी प्रबंधन ने शानिवार को जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान लगभग 50 दुकानदारों को डीवीसी मार्केट में अतिक्रमण की गई सड़क व बरामदा को बुधवार तक खाली करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण नहीं हटाने पर दुकानों का आवंटन रद्द करने की चेतावनी दिया गया।
डीवीसी प्रबंधन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अचानक सख्ती शुरू कर दिये जाने के बाद अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। अभियान का नेतृत्व कर रहे उप निदेशक मानव संसाधन रविंद्र कुमार, सहायक नियंत्रक एसके सिन्हा ने बताया की डीवीसी मार्केट के अंदर दुकानदारों ने बरामदा की जमीन अतिक्रमण कर दुकान बड़ा कर लिया है इसके अलावे मार्केट की सड़क में भी चौकी लगाकर लोग दुकानदारी कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिये हैं जिससे लोगो को मार्केट आने जाने में परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले इन दुकानदारों को पहले भी नोटिस दी जा चुकी है पर अभी तक अतिक्रमित जमीन खाली नहीं किया गया है । बुधवार 10 मई तक यदि डीवीसी की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जबरन अतिक्रमण हटाने के साथ साथ दुकान का आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इस अवसर पर डीवीसी भिसम्पदा पदधिकारी आर राम, सहायक नियंत्रक पीके समादार, राजदेव सिंह सहित सीआईएसएफ एवं होम गार्ड के जवान शामिल थे।
443 total views, 1 views today