तेनुघाट (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी भवन परिसर में स्थानीय मुखिया रामबृक्ष रविदास ने चौदहवे वित्त योजना के तहत बुधवार को पंचायत के दस आंगनबाड़ी केंद्रों में डस्टबिन एवं हैंडवाश का वितरण किया। इस अवसर पर मुखिया रविदास ने बताया कि सरकार के स्वच्छ भारत मिशन योजना से प्रेरित होकर आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़नेवाले छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर डस्टबीन एवं हैंडवाश का वितरण किया गया है।
साथ ही कहा कि चौदहवे वित्त आयोग के द्वारा लगभग 25 लाख रुपये के कार्य योजना को कार्यकारिणी बैठक में पारित कर दिया गया है। इनमें से पंचायत के मियांबान्ध गांव के स्कूल के सामने पीसीसी पथ निर्माण कार्य, बगियाटोला गांव में गार्डवाल निर्माण कार्य, सब्जिटांड़ गांव एवं देवीपुर गांव में पीसीसी पथ निर्माण कार्य सहित विभिन्न कार्य योजनाओ को धरातल पर उतारा गया है। कहा कि कुछ योजनाओ की प्रशासनिक स्वीकृति मिलना बाकी है।
प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर शेष बचे योजनाओ को भी धरातल पर उतारा जायेगा। इस अवसर पर पंचायत सचिव मदन रजक, सेविका शांति देवी, रेणु देवी, बेबी देवी, अनिता देवी, बसन्ती देवी, राधिका देवी, सुजाता देवी, प्रमिला देवी, चिड़न रविदास,रामदेव रविदास, छोटी साव, खिरोधर रविदास, अशोक रविदास, दिलीप यादव, हीरालाल यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
315 total views, 1 views today