एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। विजयादशमी (Vijyadashmi) महापर्व के अवसर पर बोकारो जिला के हद में अर्धशतक से अधिक स्थलों पर हो रहे पुजा में इस बार सबसे अधिक लोकप्रियता पा रहा है कथारा चार नंबर का देवी प्रतिमा व् वहां की सजावट। पूजा समिति के अध्यक्ष सह कथारा कोल वाशरी (Kathara coal washrey) के पीओ आर.सी.सिंह तथा समिति सचिव, समाज सेवक अजय कुमार सिंह के अथक प्रयास का हीं नतीजा है की पूजा स्थल की सजावट व् देवी प्रतिमा श्रद्धालुओं को अलौकिकता का अद्भुत दर्शन करा रहा है।
पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह के अनुसार वर्तमान समय में इस पुजा स्थल पर राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह,सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह के पुत्र मृगांक शेखर, क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा, अपर महाप्रबंधक महेश कुमार पासी, सेवा निवृत्त क्षेत्रीय अधिकारी पी.के.शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक वि. एवं यां यु.पी.सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी (वाशरी) आर.के.मिश्रा, कथारा कोलियरी पीओ तपन कुमार राय, प्रबंधक कथारा कोलियरी आनंद प्रकाश आदि आकर देवी का आशिर्वाद ले चुके हैं। जबकि अन्य अनेकों गणमान्य जनों के आने की संभावना है।
387 total views, 1 views today