साभार/ दुमका। साइबर अपराधियों के निशाने पर अभी तक आम जनता थी, लेकिन अब उन्होंने जजों को भी चूना लगाना शुरू कर दिया है। दुमका में बैठे साइबर अपराधियों ने पंजाब राज्य के पटियाला व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी हरमनजीत सिंह देवोल के खाते से सात बार में 2.67 लाख की निकासी कर ली। सारा पैसा कोर्ट परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के एटीएम से निकाला गया है। पटियाला के नाभा थाना के दो पदाधिकारियों ने मंगलवार को बैंक में जाकर छानबीन की और पैसा निकासी करनेवाले का फुटेज हासिल किया। अब इसी फुटेज के सहारे पुलिस साइबर अपराधी तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
नगर थाना में पटियाला के नाभा थाना के एएसआइ करनजीत सिंह व हेड कांस्टेबल राजा सिंह की मानें तो तीन मार्च को साइबर अपराधियों ने चार बार और चार मार्च को तीन बार में जज के खाते से 2.67,500 रुपया निकाल लिया। चार मार्च को जज के मोबाइल पर संदेश आया कि उनके खाते से 14 हजार की निकासी की गई है, जबकि बाकी छह में निकाले गए पैसों का संदेश नहीं आया। चार मार्च को ही जज ने मामला दर्ज कराया। संदेश के आधार पर पता चला कि सारा पैसा दुमका की एसबीआइ शाखा के एटीएम से निकाला गया है।
इसी सिलसिले में छानबीन शुरू की गई। साइबर उपाधीक्षक के संज्ञान में पूरा मामला दे दिया गया है। बैंक में छानबीन की। जिस समय पर पैसों की निकासी की गई, उसी समय का सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है। अब इसी के आधार पर साइबर अपराधी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
304 total views, 1 views today