प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। पलिहारी गुरुडीह पंचायत जन जागृत संगम क्लब में गोमिया मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता व भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक व् डॉ सुरेंद्र राज की उपस्थिति में प्रखर राष्ट्रवादी जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए संपन्न किया गया। नेताओं ने इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच खाद्यान सामग्री वितरण किया। साथ ही अमर बलिदानी डॉ मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मौके पर उपस्थित जनों ने डॉ. शयामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा देश की अखंडता के लिए सत्याग्रह एवं बलिदान व संपूर्ण राष्ट्र में -एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेगा की विचारधारा को स्मरण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। मौके पर नेतागण ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान व विचारों को सार्थक कर कश्मीर से धारा 370 की विकटता को समाप्त किया है।
नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना, तीन तलाक कानून, राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक एवं कोरोना महामारी में समय रहते लॉकडॉउन जैसे निडर फैसले से पार्टी के संकल्प शक्ति को प्रमाणित किया है। कार्यक्रम में गोमियां प्रखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गंदौरी राम, मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष विनोद पासवान, उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जलेश्वर महतो, अजय तिवारी, रंजीत मोहसिल, भरत स्वर्णकार, गोपाल पासवान, संजय कुमार, प्रकाश गंझू आदि उपस्थित रहे।
396 total views, 1 views today