संवाददाता/ तेनुघाट। प्रशासनिक एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच (Cricket Match) खेला गया। पत्रकार एकादश के कप्तान सुभाष कटरियार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश के कोच न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र एवं कप्तान अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो प्रेम रंजन के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के 25, सीओ प्रणव अम्बष्ठ के 15 रनों की बदौलत 107 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए पत्रकार एकादश की टीम 98 रन बनाए। मैच आखिरी ओवर तक दर्शकों को अपने स्थान पर बैठने को मजबूर किया।
आखिरी ओवर में पत्रकार एकादश को जीत के लिए 14 रन बनाने थे। मगर गेंदबाज हीरा कुमार के ओवर में पत्रकार एकादश के बल्लेबाज मात्र 4 रन बना सके और तीन विकेट गवा दिया और प्रशासन एकादश ने मैच 9 रनों से जीत लिया। मैच में आलराउंड प्रदर्शन के लिए बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया साथ ही मैच के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए भी श्री झा पुरस्कृत किया गया। वहीं मैच के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए पत्रकार एकादश के पप्पू चौहान एवं सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग के लिए गोमिया थाना प्रभारी अनील उरांव को सम्मानित किया गया।
प्रशासन एकादश की टीम में न्यायिक पदाधिकारी संजीत कुमार चन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला एवं छंदा भटाचार्य, सीओ प्रणव अम्बष्ठ, अंगरनाथ स्वर्णकार, मनोज कुमार, ओमप्रकाश मंडल, बीडीओ इंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, विपिन कुमार, हीरा कुमार आदि मौजूद थे। पत्रकार एकादश की टीम में कोच हरि शंकर प्रसाद, कप्तान सुभाष कटरियार, बीरेंद्र प्रसाद, पप्पू चौहान, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार, बॉबी राज, संजय कुमार, सुषमा कुमारी, सन्तोष कुमार, सुभाष दास, जितेन्द्र चौहान, राजकुमार, जीवन सागर, ददन कुमार आदि मौजूद थे।
399 total views, 1 views today