एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day) के अवसर पर चास के अनुमंडलाधिकारी शशिप्रकाश सिंह ने कहा कि अपने सुख-चैन का त्याग कर दूसरों को जीवन देने वाले तथा दूसरों को भलाई करने वाले जज्बे को वे दिल से सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य रखने में चिकित्सको की बड़ी भूमिका होती है। वे अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं। आज कोरोना (Corornavirus) संकट में हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह चिकित्सक अपने कर्तव्य निभा रहे हैं, वह समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अनुमंडलाधिकारी सिंह ने एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे पर बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) के सभी चिकित्सको को फूल देकर स्वागत करते हुए अपने आस- पास के डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया।
हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है
हमारे देश में चिकित्सक दिवस की शुरुआत वर्ष 01 जुलाई वर्ष 1991 में की गई थी। तब से हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। ज्ञात हो कि भारत के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. विधानचंद्र रॉय को सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। डॉ. रॉय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उनके जन्म दिवस को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। जिसका एकमात्र उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान और कार्यों की सराहना करना और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हैं।
408 total views, 1 views today