एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में बोकारो जिला में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड-19 का केस को भगाने में कोई कसर नही छोड़ा जा रहा है। लगातार जिला में निगेटिव केस का आना इसका संकेत है कि जिले के आम नागरिक सरकार के दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन कर रहे हैं। उपायुक्त लगातार आमजनों से अपील कर रहे हैं कि सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से पहने। सामाजिक दूरी का पालन करें। अपने अपने हाथों को साबुन से नियमित अंतराल पर धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी काम न हो तबतक अपने घरों से न निकलें। बेवजह भीड़ इकठ्ठा न करें और न ही भीड़ का हिस्सा बनें। उक्त जानकारी डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि 15 जून को कोविड-19 की जांच के लिए कुल 178 सैम्पल भेजे गए। जिसमें 55 ट्रू नेट तथा 123 पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल धनबाद भेजा गया। जबकि 14 जून को भेजे गए 67 सैम्पल में से 15 जून को सभी के सभी नेगेटिव रिपोर्ट आया है। प्राप्त नेगेटिव रिपोर्ट में से 20 ट्रू नेट का तथा 47 पीएमसीएच धनबाद शामिल है। कुमार के अनुसार उपायुक्त का नारा है “मास्क को बनाकर अपनी ढाल, बोकारो जीतेगा कोरोना से हर हाल”।
339 total views, 1 views today