ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम उत्तम आनंद द्वारा लॉकडाउन के दौरान एक सिविल अपील क्रमांक 2/2019 की सुनवाई किया गया। अपील की सुनवाई करते हुए 5,000 रुपये जुर्माना पर स्वीकार किया तथा मूल अभिलेख को फिर से नए बिंदु पर सुनवाई का निर्देश देते हुए निम्न न्यायालय को भेज दिया गया। मालूम हो कि अपीलकर्ता बिंदु देवी ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सब जज के निर्णय और डिग्री को इस अपील में चुनौती दिया था।
प्रथम जिला जज आनंद ने निम्न न्यायालय के चुनौती को निरस्त करते हुए निर्णय दिया। निर्णय के बाद अभिलेख को पुनः सुनवाई के लिए निम्न न्यायालय में कई निर्देशों के साथ भेज दिया गया है। जिला जज प्रथम आनंद लॉक डाउन के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ता की सुनवाई ऑनलाइन सुना और निर्णय पारित किया। निर्णय की जानकारी संबंधित पक्षों के अधिवक्ताओं को ऑनलाइन दिया गया। अपीलकर्ता बिंदु देवी की ओर से अधिवक्ता अजीत कुमार लाल तथा दूसरे पक्ष राजेश कुमार मिश्रा की ओर से अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद ने अपने-अपने पक्ष की ओर से ऑनलाइन बहस किया।
367 total views, 1 views today