ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामकिशन रविदास ने 12 सितंबर को बेरमो के नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर बुके देकर स्वागत किया।
जिला महासचिव रविदास ने इस अवसर पर कहा कि बेरमो अनुमंडल चहुमुखी विकास करेगी। इसकी वे आशा और शुभकामना के साथ स्वागत करते हैं। साथ ही उन्होंने साड़म पंचायत में हो रहे आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए साड़म में बैंक द्वारा एटीएम मशीन लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि साड़म बहुत बड़ा पंचायत है। जिसमें एक भी एटीएम मशीन नहीं है।
जिसके कारण आए दिन यहां के रहिवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव रविदास के आलावा शेखर पासवान, आलम अंसारी आदि मौजूद थे।
388 total views, 1 views today