ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार (Petarwar) प्रखंड के हद में सदमा कला पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिन्हा के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के 164 छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल किट का वितरण किया गया। स्कूल किट में पेन, पेंसिल, कटर, रबर व इंस्ट्रुमेंट बॉक्स शामिल है। स्कूल किट पाकर छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्न नजर आए।
मालूम हो कि सत्र 2019- 20 के तहत बच्चों के बीच स्कूल किट प्रदान किया गया। स्कूल किट वितरण करते समय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय कुमार मुंडा, शिक्षक रंजीत कुमार, सुभाष कुमार चौहान, अमित कुमार, पंकज रजवार, हाशिम अंसारी, सय्युम रजा, विजय लक्ष्मी सहित विद्यालय के छात्र- छात्राये उपस्थित थे।
541 total views, 1 views today