फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। धनबाद लोकसभा के जनप्रिय सांसद पशुपतिनाथ सिंह के विशेष आग्रह पर 22 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संगठनों की ओर से बोकारो (Bokaro) के सेक्टर 5 काली मंदिर के निकट रहने वाले लगभग 80 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर यहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मीयों और पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) के रूप में उनका अभिनंदन किया गया। राशन सामग्री किसी के जीवन के लिए कितनी जरूरी हो सकती है यह उन राशन पाने वालों के चेहरे की खुशी देखकर समझा जा सकता था।
ऐसे नेक दिलों को जो अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए संकट की इस घड़ी में आगे आए और जरूरतमंदों की मदद की उस में प्रमुख रूप से अशोक कुमार वर्मा, राकेश मिश्रा, राजन कुमार, नीरज कुमार, रोबिन सिंह, राम सुमेर सिंह, सुरेश प्रसाद आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।
408 total views, 1 views today