एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र द्वारा 3 अप्रैल को कथारा चार नंबर स्थित दुर्गा मंडप परिसर में सीएसआर मद से गरीबो, बेसहारो, जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर क्षेत्र के नोडल अधिकारी चंदन कुमार के अलावे राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के एरिया सचिव अजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आयोजित सामग्री वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जरुरतमंदो को सर्व प्रथम कोरोना (Coronavirus) के खतरों के साथ साथ उससे बचाव के उपाय बताये गये। यहां नोडल अधिकारी कुमार ने उपस्थित जनों को बताया गया की इस महामारी से बचाव को लेकर ही देश भर में लाॅकडाउन चला कर लोगो में सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है। श्रमिक नेता सिंह ने कहा कि हम समझ सकते हैं की दैनिक मजदूरों को इस लाॅकडाउन मे कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी को लेकर सीसीएल के द्वारा आपको कुछ दिनों के लिए अनाज मुहैया कराई जा रही है। जबकि अधिकारी कुमार ने कहा कि सीसीएल सिर्फ काले हीरे का उत्पादन नहीं करती बल्कि समय समय पर या फिर जरुरत पड़ने पर कंपनी अपनी सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभाने का काम करती है।
अनाज वितरण कार्यक्रम में जरुरतमंदो को चावल, दाल, आलू आदि सामग्री दी गई तथा उनसे लाॅकडाउन का पालन करने का आग्रह किया गया। मौके पर स्थानीय मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी जरूरत मंदो के बीच राशन सामग्री वितरित किए जाने की सूचना है।
350 total views, 1 views today