प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। मध्य विद्यालय बहादुरपुर में 21 जुलाई को स्कूल के बच्चों को झारखंड सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कूल कीट का वितरण नि:शुल्क रूप से अध्यक्ष अकबर अंसारी द्वारा किया गया। मौके पर अध्यक्ष अंसारी ने कहा कि प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण सरकार स्कूल बंद किए हैं।
इस स्थिति में सभी बच्चे अपने घरों में रहकर अच्छी तरह से पढ़ाई करें। इसके लिए बच्चों के माता-पिता भी उन्हें पढ़ने में सहयोग करें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। जैसे ही स्कूल खुलेगा वे स्कूल प्रबंधन से आग्रह करेंगे कि अधिक से अधिक समय बच्चों को दें।
यहां उक्त विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 300 से अधिक बच्चों के बीच स्कूल किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बाराडीह पंचायत के वार्ड सदस्य खुशबू खातून, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर रवानी, सुनीता जसवाल, लल्लन यादव, गंगाराम रवानी, उषा देवी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
440 total views, 1 views today