एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी से मिलकर श्रमिक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। वार्ता में मुख्य रूप से मजदूरों के समय से पदोन्नति सेवानिवृत्त तथा मृत श्रमिकों के आश्रित के बीच बकाया राशि का भुगतान करने, स्वांग वाशरी डिस्पेंसरी (Swang Washery Dispensary) तथा मनोरंजन केंद्र का उचित मरम्मती तथा सही ढंग से संचालित करने, कॉलोनी नाली तथा छाई की नियमित सफाई करने, मजदूर आवासों में तार पेंटिंग कार्य अतिशीघ्र करने, स्वांग वाशरी को अति शीघ्र चालू करने आदि मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
परियोजना पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि श्रमिक समस्याओं के निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता है। पीओ ने कहा कि वेलफेयर कार्यों के प्रति भी प्रबंधन गंभीर है। मजदूरों को समय पर पदोन्नति मिले इसके लिए हर संभव प्रयास होगा।
बैठक में परियोजना पदाधिकारी ने असैनिक विभाग को कॉलोनी का निरीक्षण कर अति शीघ्र अवश्यक तथा जरूरी कार्य का एस्टीमेट बनाने तथा जो कार्य अवार्ड हो चुका है उसे गुणवत्ता युक्त कार्य करवाने का निर्देश दिया तथा कार्य करने का संदेश दिया। बैठक में श्रमिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा श्रमिक समस्याओं की अनदेखी संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रबंधन गंभीर होकर श्रमिक समस्याओं के निराकरण की पहल करे। अन्यथा संगठन द्वारा जोरदार आंदोलन कर प्रबंधन को सबक सिखाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राकोमसं स्वांग वाशरी शाखा अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, सचिव ए एन सिंह, वरीय नेता वेदव्यास चौबे, संजय सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, सिकंदर कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, शंकर पासवान, रविंदर सिंह, देवाशीष, सीताराम, शफीर अहमद, कृष्ण कुमार शर्मा, बृजमोहन, अमृतलाल, विजय सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, युवा कांग्रेस नेता विजय यादव तथा प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी एम पॉल सहित कार्मिक प्रबंधक तथा असैनिक विभाग के सब-ओर्डीनेट अभियंता शामिल थे।
315 total views, 1 views today