फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। जैनामोड ग्रामीण जलापूर्ति योजना की जलकर राशि संतोषजनक जमा नहीं होने से लाभुक समिति परेशान है। समिति के अध्यक्ष अमर कुमार मिश्रा ने 26 जुलाई को बताया कि बरसात के मौसम में तेनु बोकारो नहर द्वारा तुपकाडीह (Tupkadih) पाइपलाइन के माध्यम से जैनामोड पानी टंकी सप्लाई होती है। जिसमें गंदा पानी को पीने लायक बनाने के लिए जल में रासायनिक पदार्थ की जरूरत होती है।
लेकिन लाभुक समिति को उपभोक्ताओं द्वारा सही रूप से जलकर राशि नहीं मिलने के कारण रासायनिक पदार्थ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन भी समय पर नहीं मिल पाता। इसलिए लाभुक समिति आम उपभोक्ताओं से बार-बार आग्रह करती रही है कि जलकर राशि पंप हाउस खुटरी जैनामोड़ में नियमित रूप से जमा कर दें। ताकि हम लोग अपनी सेवा सुचारु रुप से दे पाए। और शुद्ध पेयजल रहिवासियों को मुहैया कराया जा सके।
428 total views, 1 views today