विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में घोषित नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर हो रहे सर्वे मे अभी तक वार्ड क्रमांक 1, 4, 5, 6, 11, 12, 13, 14, 15, 16 में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। जबकि वार्ड क्रमांक 17 नंबर बड़ा होने के कारण अभी भी यहां सर्वे चालू है। यह सर्वे स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से की जा रही है। इसमें कच्चे-पक्के और एवरेस्ट सीट मकानों का सर्वे किया जा रहा है।
सर्वे कर रहे टैक्स कलेक्टर रोशन तिवारी और अजय रवानी से पूछे जाने पर बताया कि इसमें ढाई सौ स्क्वायर फीट तक के मकानों को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है। सभी को होल्डिंग नंबर दिया जाएगा और सभी प्रकार की सुविधाएं भी मिलेंगी। सर्वे पूरा हो जाने पर रिपोर्ट झारखंड सरकार के पास भेज दिया जाएगा।
इसके बाद नोटिफिकेशन मिलने पर ही टैक्स कलेक्ट किया जाएगा। इस संबंध में रहीवासियों की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिली। उन्होंने कहा कि पंचायती राज में विकास होगा मगर अभी यह बेईमानी साबित हुआ। वही कुछ रहीवासियों ने बताया कि अभी कुछ सालों तक गोमियां क्षेत्र को नगर परिषद के अंदर ना लाया जाए। तो कुछ ने कहा की होल्डिंग टैक्स के दायरे में लाने के बाद देखते हैं कितना विकास होगा।
539 total views, 1 views today