एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। डायमंड क्लब कथारा (Diamond Club Kathara) के सौजन्य से 11 अप्रैल को क्षेत्र के दर्जनों गरीबों के बीच जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कथारा चार नंबर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित खाद्य सामग्री वितरण के मौके पर उपस्थित क्लब के संरक्षक अजय कुमार सिंह, क्लब के अध्यक्ष विश्वनाथ राज ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी विश्वस्तरीय महामारी की घड़ी में हम सबों का फर्ज बनता है कि हमारे आसपास का कोई भी गरीब भाई-बहन, बुजुर्ग व् बच्चे भुखा न रहे।
इसलिए जिससे जितना बन पड़े अपने सामर्थ्य के अनुसार लोग गरीबों की सेवा करें। यही हम सभी का धर्म है। मौके पर खाद्य सामग्री वितरण में समाजसेवक अकाश कुमार, धनेश्वर यादव, गंगा कुमार इत्यादि लोगों का अहम योगदान रहा।
465 total views, 1 views today