एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। डायमंड क्लब कथारा (Diamond Club Kathara) के सौजन्य से गत् 22 अप्रैल को कथारा चार नंबर सामुदायिक भवन परिसर में क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र के चर्चित मजदूर नेता व् क्लब के संरक्षक अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष विश्वनाथ राज, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो, सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक, सीएस प्रसाद, संतोष सिन्हा, मो.नसीम अख्तर, बिजय यादव, शंकर मेहता, बिंदु चंद्र हेम्ब्रम, धनेश्वर यादव आदि ने उपस्थित लगभग जरूरत मंद गरीबों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।
यहां क्लब के संरक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर देशभर में किये गये लाॅकडाउन के कारण यहां के गरीब गुरबों में भुखमरी की स्थिति को दूर करने में डायमंड क्लब लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा की क्लब द्वारा अबतक सैकड़ों जरूरतमंद गरीबों को खाद्य सामग्री दिया जा चुका है और यह आगे भी लाॅक डाउन रहने तक निर्बाध रूप से जारी रहेगा। ताकि किसी गरीब की मौत भूख से न होने पाएं।
393 total views, 1 views today