फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। धनबाद (Dhanbad) के लोकसभा पशुपतिनाथ सिंह के आवासीय कार्यालय धनबाद में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर सांसद ने 17 जून को बोकारो में शहीद स्मारक सहित सैन्य टैंक स्थापित करने संबंधित अनुशंसा पत्र रक्षा मंत्री भारत सरकार को भेजा। जो बोकारो वासियों के मानस में सैनिक, सरहद और शहादत जैसे शब्दों के यथार्थ की जिज्ञासा का बीज अंकुरित करने के लिए बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा।
इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि देश की सीमा के सुरक्षा के लिए हमारे सैनिक जिस प्रकार अपनी शहादत देने से भी पीछे नहीं हटते। उसी प्रकार बोकारो की धरती ने भी ऐसे कई वीरों को जन्म दिया है। जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हम सबों को सुरक्षित रखा है। उनके योगदान को सदैव याद करने के लिए एक प्रयास बोकारो वासियों के लिए किया जाना आवश्यक है।
इसे दार्शनिक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। सांसद ने अपने आवासीय कार्यालय में बोकारो जिले से संबंधित और भी कई जनकल्याणकारी एवं कोरोना से बचाव संबंधी तैयारियों के विषय में जानकारी ली एवं उसके निदान की समुचित व्यवस्था का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। यहां प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि सह कार्यालय प्रमुख अशोक कुमार वर्मा, दिनेश्वर सिंह, राकेश मिश्रा, नीरज कुमार, संजय कुमार, नागेंद्र पुरी आदि मौजूद थे।
455 total views, 1 views today