धनबाद सांसद व् विधायक का बयान शर्मनाक- दीपक महतो

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। धनबाद के पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल का नाम बदलकर शहीद निर्मल महतो के नाम पर करने के निर्णय के खिलाफ धनबाद सांसद व् विधायक के बयान के खिलाफ आजसू कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। इसे लेकर 18 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित शहीद निर्मल महतो चौक पर बेरमो फुसरो के आजसू कार्यकर्ता के द्वारा धनबाद सांसद पीएन सिंह एवं धनबाद विधायक राज सिन्हा के विवादित बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने कहा कि धनबाद (Dhanbad) सांसद और धनबाद विधायक द्बारा पीएमसीएच का नाम शहीद निर्मल महतो के नाम से नामकरण करने के बाद नामकरण के विरोध में जो भाषा का प्रयोग किया गया, आजसू पार्टी इस तरह की बयान की निंदा करती है। महतो ने कहा कि दोनों नेता जिस प्रदेश से विधायक और सांसद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उस राज्य के अलग राज्य के आन्दोलनकारी शहीद के प्रति इस तरह की विरोध में बयान उनके मानसिक दिवालियेपन और पागलपन का परिचय देता है।

बेरमो (Bermo) प्रखंड सचिव सुरेश महतो ने कहा की शहीद निर्मल महतो झारखंड आंदोलनकारी पार्टी के अध्यक्ष एवं जन्मदाता रहे हैं। वे झारखंड आन्दोलन के ऐसे नेता थे जो युवाओं को अलग राज्य निर्माण एवं उपनिवेशवाद को खत्म करने के लिए असम और बोडोलैंड में प्रशिक्षित कराकर अलग राज्य के आन्दोलन को धार एवं गति देने काम किया है। जिसका परिणाम है कि अलग राज्य का निर्माण हुआ है। जिस प्रदेश में आज ऐसे नेता जन प्रतिनिधि बन बैठे है।

दोनों नेताओं को आजसू पार्टी का सलाह है कि पहले झारखंड के शहीदों एवं आन्दोलन कारियों के इतिहास को अच्छी तरह से पढ़े। इस प्रदेश में सांसद-विधायक बनने का सौभाग्य मिला नहीं तो जहाँ से आये है वहाँ मुखिया बनने का भी नसीब नहीं है। दम है तो उधर मुखिया बन कर भी दिखा दे। इस तरह से शहीद निर्मल महतो के प्रति अपमान जनक बयान झारखंड के दलित, शोषित, पीड़ित, मेहनतकश, उपेक्षित समाज माफ नहीं करेगी।

भविष्य में इसका जवाब ये समाज जरूर देगी। इस बात को राज्य की जनता भुलने नहीं जा रही है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि व् आजसू नेता दीपक माहतो, आजसू बोकारो जिला संयुक्त सचिव महेंद्र चौधरी, बेरमो प्रखंड सचिव सुरेश महतो, नगर सचिव पप्पू सिंह, नगर उपाध्यक्ष रंजीत गंझू, भरत महतो, प्रेमचंद माहतो, रोहित कुमार, विक्की कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 411 total views,  1 views today

You May Also Like