एस. पी. सक्सेना/ धनबाद (झारखंड)। जिला बार एसोसिएशन के चुनावी दंगल में 80 अधिवक्ता कूद पड़े हैं। 20 दिसंबर को प्रस्तावित चुनाव को लेकर 10 दिसंबर को नामांकन पत्र खरीदने के अंतिम दिन 48 अधिवक्ताओं ने पर्चा खरीदा। वहीं 16 पदों के लिए अंतिम दिन तक 80 वकीलों ने नामांकन पत्र खरीदे। चुनाव कमेटी के सदस्य अयोध्या प्रसाद उर्फ मुनमुन बाबू एवं पीसी महतो ने संयुक्त रूप से बताया कि 11 एवं 12 दिसंबर को नामांकन की तिथि है। चुनाव में 19,606 मतदाता मतदान देने के योग्य है।
उन्होंने बताया कि स्टेट बार काउंसिल की ओर से एक पत्र भेजकर बताया गया कि एक मतदाता शंकर प्रसाद शर्मा का सर्टिफिकेट जाली है तथा पांच अधिवक्ताओं का वेरिफिकेशन रिपोर्ट नहीं है। 13 वकील बार काउंसिल ऑफ इंडिया का बकाया होने के कारण मतदान से वंचित किए गए हैं। अध्यक्ष पद पर इस बार निवर्तमान अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के अलावा पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल, भागीरथ राय और पीएल वर्णवाल भाग्य आजमा रहे हैं।
निवर्तमान महासचिव विदेश दा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। 13 और 14 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी। 15 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 16 दिसंबर को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। बीते 12 दिसंबर को अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने अपने दर्जनों वकीलों के साथ अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
यहां उन्होंने कहा कि धनबाद बार एसोसिएशन की वकीलों की हर समस्या को वे दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सदस्य वकीलों से अपना बहुमूल्य वोट उन्हें देने की अपील की। वहीं लुपामुद्रा चक्रबर्ती ने भी उपसचिव विधि वेवस्ता पद के लिए नामांकन दाखिल किया। यहां उन्होंने कहा कि धनबाद बार एसोसिएशन की वकीलों की हर समस्या को वे प्रमुखता से दूर करने की कोशिश करेंगी।
387 total views, 1 views today