एस. पी. सक्सेना/ रांची। कानून सबके लिए बराबर है, इस बात को हम सब बचपन से सुनते आ रहा हैं। इस बार शासन के करीबी और प्रशासन के आला अधिकारी का मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। तो क्या जिस तरह से आम लोगों पर वन विभाग कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करता है, उसी तरह की कार्रवाई झारखंड पुलिस के डीजीपी पर करेगा? या डीजीपी डीके पांडेय की पद की महानता को देखते हुए विभाग खामोश रहेगा?
खबर के मुताबिक इस तरह की चर्चा झारखंड में आम लोगों के बीच हो रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर डीजीपी डीके पांडेय की दो तस्वीरे वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने गले में सांप लपेटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि डीजीपी सोमवार को चतरा के ईटखोरी में थे। पूजा कर जैसे ही वो ईटखोरी मंदिर के बाहर निकले उनकी नजर वहां एक सपेरे पर पड़ी, सपेरे के पास कई तरह के सांप थे।
पुलिस विभाग के सबसे आला अधिकारी होने के नाते जो कार्रवाई कानून तोड़ने वाले सपेरे के साथ डीजीपी डीके पांडेय को करनी थी, वो कार्रवाई ना करते हुए वो खुद सपेरे के पास जाकर जमीन पर बैठ गये। सपेरे से एक कोबरा सांप लेकर उन्होंने अपने गले में लपेट लिया। कुछ मिनटों तक वो सांप से खेलते रहे और तस्वीरें खिचवाते रहे।
व्हाट्सअप पर ये फोटो मिनटों में वायरल हो गयी। बुधवार को एक प्रतिष्टित मीडिया ने फोटो को पहले पन्ने पर जगह भी दे दिया। इन सबके बीच सवाल उठने लगे हैं कि क्या सांप के साथ फोटो का सच सामने आने के बाद वन विभाग आम लोगों की तरह कार्रवाई करेगा या….? अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि डीजीपी डीके पांडेय झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी बताए जाते हैं।
312 total views, 1 views today