देवनारायण प्रजापति ने सुनी खुदरा व्यापारियों की समस्या

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) ने देश के सभी वर्गो को बुरी तरह प्रभावित किया है। गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह के छोटे खुदरा सब्जी विक्रेता भी इससे प्रभावित है और वे अपनी समस्या लेकर 30 जून को भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति को अपनी समस्या से अवगत कराया।

भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा देश में तेजी से बढ रहा है। लॉकडाउन के कारण भूख और बेरोजगारी की समसया उत्पन्न हो गयी है। पहले होसिर देवीपुर में हर मंगलवार को हाट (बाजार) लगता था। जिससे लोग छोटा-मोटा व्यापार कर अपना जीवन यापन करते थे। रहिवासियों को भी कहीं भटकना नही पड़ता था। देवीपुर के छःएकड भूमि मे बाजार लगता था।

मगर आज स्थिति उलट है। यह बाजार सूनसान है। जिसके कारण आस पास के गांववासीयों के शमक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गया है। आश्वासन देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जनता से जुड़े रहना और समस्या का समाधान करना मेरा सौभाग्य है। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर इस समस्या का हल करायेंगे। मौके पर केशव यादव, उजाला कुमार, केदार लाल, राजू लाल, साजन कुमार, प्रदीप लाल आदि उपस्थित थे।

 368 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *