स्थल चयन कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करें- डीडीसी
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद द्वारा 19 अगस्त को नावाडीह प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो व कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोकारो डीडीसी प्रसाद ने मनरेगा योजना के तहत पंचायतवार लेबर एंगेजमेंट (प्रति पंचायत 100 मजदूर) एवं ग्रामवार योजना क्रियान्वयन की स्थिति को प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह से जाना तथा इसे सुधार करने को कहा।
डीडीसी ने कहा कि मनरेगा एवं 15 वें वित्त के अभिसरण के लिए की जाने वाली योजनाओं जैसे- शॉक पीट, वर्मी कंपोस्ट, पीट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि की स्वीकृति ज्यादा से हो ताकि वर्षा के पानी का उपयोग किया जा सके। साथ ही पूर्व से स्वीकृत टीसीवी एवं फील्ड बाउंड योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
डीडीसी जय किशोर प्रसाद ने मनरेगा अंतर्गत फलदार पौधे की बागवानी योजनाओं में पिट्स फीलिंग, सीपीटी एवं फेंसिंग तथा पौधारोपण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। साथ ही उन्होंने लाभुको द्वारा इसकी देखरेख अच्छी तरह से करने को कहा।
डीडीसी ने सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु स्थल चयन कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने तथा एलओबी/एनओएलबी के तहत शौचालय निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से नावाडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे आदि उपस्थित थे।
356 total views, 1 views today