एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) समाहरणालय सभाकक्ष में 04 जुलाई को जिला उपायुक्त मुकेश कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग तथा आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की। पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सबसे पहले आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुये उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर से बोकारो जिला में जनवितरण प्रणाली के माध्यम से वितरण किये जा रहे राशन की वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुये कहा कि वैश्विक महामारी COVID-19 के संक्रमण काल में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच राशन सही तरीके से पहुंचे इस दिशा में पदाधिकारी कार्य करें।
साथ ही राशन डीलरों के साथ-साथ बैठक कर पदाधिकारी राशन के उठाव एवं वितरण की वस्तु स्थिति का जायजा समय-समय पर लेते रहे। वैसे लोग जो गलत तरीके से राशन कार्ड के माध्यम से राशन का उठाव कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई सुनिश्चित करें। जिला में अबतक लगभग 12 हजार से अधिक लोगों ने अपने राशन कार्ड को स्वेच्छा से समर्पित किया है। समर्पित किये गये राशन कार्ड के बदले में जरूरतमंद लोगों या लाभुकों को चिन्हित करते योजना से आच्छादित करें।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने दाल-भात केंद्रों पर प्रदान किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं इसके वितरण की सारी व्यवस्था का जायजा लेते हुये निर्देश दिया कि दाल-भात केंद्रों पर भोजन करने वाले लोगों को समाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुये गुणवत्तापूर्ण संतुलित आहार प्रदाने करें। उपायुक्त ने बैठक में प्रवासी मजदूरों का पंजीयन, एप्स के माध्यम से खाद्यान्न वितरण एवं धान अधिप्राप्ति आदि योजनाओं की समीक्षा की।

उपायुक्त ने मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लिया जायजा
उपायुक्त मुकेश कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि पदाधिकारी जिले में प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ सभी जाॅब कार्डधारी को मनरेगा के तहत चल रहे योजनाओं से जोड़कर उन्हें उनके गांव के आसपास रोजगार देने की दिशा में कार्य करें। वैसे लाभुक ग्रामीण जिनके पास घर नहीं है उनको चिन्हित करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित करें। ताकि ग्रामीण क्षे़त्रों में सभी लाभुकों को रोजगार एवं आवास प्रदान किया जा सकें।
उन्होंने मनरेगा के तहत् बिरसा हरित ग्राम योजना, निलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना तथा वीर शहीद खेल विकास योजना की समीक्षा करते हुये प्रखंड वार किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित योजनाओ के कार्य प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुये कहा कि पदाधिकारी इन योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें।
उन्होंने कहा कि मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तहत् कार्य प्रगति में पीछे चल रहे प्रखंडों को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा समय-समय पर जांच की जायेगी। ताकि इन योजनाओं के कार्य में तेजी लाया जा सके। उपायक्त ने कहा कि योजना के लक्ष्य कार्य में पिछड़ रहे प्रखंड हेतु प्रत्येक रविवार को उक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक उप-विकास आयुक्त के नेतृत्व में गोपनीय कार्यालय में आयोजित की जायेगी। ताकि संबंधित प्रखंड समीक्षा के बाद से इन योजनाओं का बेहतर तरीके से अपने-अपने प्रखंड में धरातल पर उतार सकें।
भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त करें करवाई-उपायुक्त
उपायुक्त मुकेश कुमार ने पदाधिकारियों से कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कई कार्यालयों में वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर आम लोगों के कार्य करने हेतु अवैध तरीके से पैसे की वसूली करते हैं। ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करे। भ्रष्टाचार को किसी रूप में अपने कार्यालयों में पनाह ना दें।
म लोगों का कार्य सरल एवं आसानी से संभव हो सके इस दिशा में पदाधिकारी कार्य करें। किसी भी कार्यालय में भ्रष्टाचार की सन्लिप्तता पाए जाने पर कार्यालय प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों का लगातार निरीक्षण करते रहें।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
326 total views, 1 views today