उपायुक्त ने की आपूर्ति विभाग की समीक्षा

बोकारो। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की। बैठक में विभाग से संबंधित सभी लंबित मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त बरणवाल ने कहा कि सभी ट्रांसपोटरों के डोर स्टेप डिलेवरी से संबंधित विपत्रों का भुगतान अक्टुबर माह तक का कर दिया गया है। बैठक के क्रम में आपूर्ति विभाग के एकमात्र विपत्र जिसकी राशि 5 लाख 75 हजार रूपये हैं, निगरानी समिति के सदस्य के द्वारा आपत्ति के कारण भुगतान नहीं किया जा सका है।

जिला आपूर्ति निगरानी समिति के सदस्य सुरेन्द्र सिन्हा ने उक्त ट्रांसपोटर के विपत्र के संबंध में लिखित शिकायत किया था कि उनके वाहन में नियमानुसार जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है। साथ ही वाहनों को गोदामों में खाद्यान उठाव के लिए समयानुसार उपलब्ध नहीं की जाती है। इसके आलोक में पूर्व में नावाडीह, बेरमो एवं जरीडीह के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों के संयुक्त टीम के द्वारा जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के अनुसार उक्त ट्रांसपोटर के द्वारा विपत्रों को जानबूझ कर विलम्ब से प्रस्तुत किया जाता है ताकि उनकी गलतियों को नजर अंदाज किया जा सके।

बैठक में ट्रांसपोटर स्नेहलता साहू अथवा उनके अन्य प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर उन्हें स्पष्टीकरण किया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि उनका 11 लाख 80 हजार के विपत्र का भुगतान 22 नवम्बर को किया जा चुका है। उपायुक्त बरणवाल ने किसी प्रकार का विपत्र लंबित नहीं रखने का निदेश दिया। बैठक के दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, ट्रांसपोटर, प्रधान सहायक सहित अन्य उपस्थित थे।

 


 324 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *