एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला में कोरोना जांच को लेकर 18 सितंबर को लगनेवाले कोविड 19 मेगा जांच कैंप व् बेरमो विधानसभा उपचुनाव (Bermo Assembly By-election) को लेकर जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने 17 सितंबर की संध्या समाहरणालय सभा कक्ष में समिक्षा बैठक किया। बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला मुख्यालय के अधिकारी गण व् जिला सिविल सर्जन उपस्थित थे।
जिला जनसंपर्क विभाग के अनुसार बोकारो जिला के हद में दून्दीबाग, बसंती मोड़, सेक्टर 9 स्थित खटाल, रेलवे स्टेशन, वैशाली मोड़, बगीचा टोला, कुमार मंगलम स्टेडियम, बोकारो क्लब, बियाडा प्रक्षेत्र, टीटीपीएस ललपनियाँ, बीटीपीएस बोकारो थर्मल, सीटीपीएस चन्द्रपुरा एवं सभी प्रखंडों में 18 सितंबर के पूर्व निर्धारित मेगा जांच शिविर में पहुंच जांच कराने की उपायुक्त राजेश सिंह ने आमजनों से अपील की है।
इस अवसर पर वृहद पैमाने पर कोविड 19 का जांच शिविर लगाया गया है। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं कर्मियों को सलाह दी गई है कि आपसी तालमेल के साथ जांच शिविर में अधिक से अधिक जांच करें। उपायुक्त के अनुसार नगर निगम ग्रुप बियाडा जाएगा, बुनियादी स्कूल ग्रुप कुमार मंगलम एवं रामरुद्रा स्कूल ग्रुप बोकारो क्लब जाएगा।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि आगामी बेरमो विधानसभा उपचुनाव में स्वीप कार्यक्रम के साथ कोविड-19 जांच अभियान को भी जोड़ा जाएगा। इसका मकसद जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदाताओं तक पहुंच मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ साथ परिवार के सदस्यों का कोविड जांच भी कराना है।
बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए गठित कोषांगों में बहुत से पदाधिकारी का प्रतिनियुक्ति हो जाने के कारण सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि बेहतर रिसोर्स की व्यवस्था कर लिया जाए। ताकि चुनाव में कोविड-19 अंतर्गत कार्यो पर कोई असर न पड़ सके।
357 total views, 1 views today