जिले में प्राईवेट इंस्टिट्यूट कोरोंटाइन की मांग को ध्यान में रखे हुए शहर से दूर सीमावर्ती क्षेत्रों में बनेगा पेड कोरोंटाइन सेंटर-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिले में बढ़ते कोरोना को देखते हुए शहर से दूर झारखंड-बंगाल बॉर्डर के पास जिले के चंदनकियारी प्रखण्ड अंतर्गत मिर्धा में झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा बनाए गए आवासों को पीपीपी मोड के तहत पेड कोरोंटाइन सेंटर/आइसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर 19 अगस्त को उपायुक्त राजेश सिंह एवं जिले के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि भवन में बिजली, पानी एवं मनोरंजन हेतु एलईडी टीवी की सुविधा उपलब्ध हैं। उक्त कोरोंटाइन सेंटर में लगभग 20-20 बेड का बनाया जाएगा।
बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोंटाइन सेंटर/आइसोलेशन सेंटर को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पूरा करना है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि कोरोना काल तक इस भवन को कोरोंटाइन सेंटर/आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दिया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में प्राईवेट इंस्टिट्यूट कोरोंटाइन की मांग आ रहा था।
जिसे ध्यान में रखते हुए शहर से दूर सीमावर्ती क्षेत्रों में पेड कोरोंटाइन सेंटर बनाने हेतु विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस कोरोंटाइन सेंटर को चालू किया जाएगा। जहां सिंगल बेड से लेकर डबल बेड की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा गया है। यहाँ जॉइंट शौचालय युक्त रूम भी लिया जा सकता है। उसके लिए कुछ कीमत चुकानी पड़ेगी।
जिसके बाद झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा बनाए गए रूम में लग्जरी कोरांटाइन का लाभ मिल सकता हैं। जहां बगल में स्थित जायका होटल के स्वादिष्ट खाना खाने के आनंद के साथ-साथ लग्जरी कोरोंटिन का आनंद उठाने के लिए मनोरंजन के रूप में एलईडी टीवी की भी व्यवस्था की गई है। बेल बजाते ही वेटर उपस्थित होकर फरमाइश पूरा करने का काम करेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
320 total views, 1 views today