प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चंदनकियारी, गोमियां एवं चास के खराब प्रगति पर उपायुक्त नाखुश
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) की अध्यक्षता में 13 अगस्त को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं स्वच्छ भारत मिशन की विस्तृत समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। मनरेगा के कार्यो की समीक्षा के दौरान उपायुक्त सिंह ने जरीडीह प्रखंड के प्रगति को लेकर नाराजगी जाहिर की एवं प्रखंड वार मनरेगा कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें। साथ ही उपायुक्त सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत वर्षा जल छाजन योजना में बोकारो जिला पूरे राज्य में छठे स्थान पर है। इस पर उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा सहित सभी योजनाओं को सभी प्रखंडों में बेहतर ढंग से लागू करें ताकि जिले को राज्य स्तर पर बेहतर स्थान प्राप्त हो सके।
बैठक में उपायुक्त सिंह ने कहा कि बागवानी योजनाओं में पिट्स फीलिंग, सीपीटी एवं फेंसिंग तथा पौधारोपण कार्य सभी प्रखंडों में शुरू करे ताकि बरसात में ही पौधा रोपण का कार्य पूर्ण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व से स्वीकृत टीसीवी एवं फील्ड बाउंड योजनाओं पर कार्य भी जल्द से जल्द प्रारंभ करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान उपायुक्त सिंह ने कहा कि राज्य स्तर से वित्तिय वर्ष 2020-21 हेतु जिला का लक्ष्य 5640 से बढ़ाकर 21795 कर दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में कैंप लगा कर लाभार्थी का चयन कर लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रथम किस्त के भुगतान में चंदनकियारी, गोमिया एवं चास का प्रगति खराब प्रदर्शन पर काफी नाराजगी जताई तथा इसमें सुधार करने का निर्देश दिया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत समीक्षा के दौरान उपायुक्त सिंह ने एलओबी के तहत चयनित सभी शौचालयों को तत्काल शुरू करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया तथा उन्होंने कहा कि किसी भी प्रखंड में बालू व ईट की कमी नही होनी चाहिए। बैठक के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
440 total views, 1 views today