एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। हज पर जाने वाले 183 यात्रियों (जायरीनों) को बोकारो के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने दवा पिलाई। झारखंड हज समिति की ओर से जाने वाले यात्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन बोकारो के सेक्टर-12 क्लब में किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त बरनवाल ने हज पर जाने वाले सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी तथा सभी की यात्रा सफल होने की दुआ मांगी। उपायुक्त बरनवाल ने सभी यात्रियों को शांतिपूर्वक यात्रा पर जाने तथा देश, राज्य एवं जिले में अमन शांति की दुआएं मांगने को कहा।
हज कमिटी के सदस्य अब्दुल वाहिद खान तथा चुन्नू खान द्वारा आजमीन-ए-हज पर जाने वाले सभी यात्रियों को अपनी ओर से साफा (बड़ा रुमाल) बांधकर हौसला आफजाई किया। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जैप-4 समादेष्ठा नौशाद आलम, चास नगर निगम उपाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
330 total views, 1 views today