राकोमसं ने कथारा महाप्रबंधक से की टंकी रख-रखाव तथा मरम्मती की मांग
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र के जारंगडीह उपर बंगला में स्थित जर्जर पानी टंकी की उचित रख रखाव तथा मरम्मति की मांग मजदूर संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने की है। इसे लेकर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने भी कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि वे वेलफेयर कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कॉलोनियों में पानी की सप्लाई हेतु पानी टंकी बना हुआ है। जिससे कॉलोनी में जलापुर्ति किया जाता है। जारंगडीह उपर बंगला के निकट पानी टंकी जो वर्षों पुराना है उसके रखरखाव और मरम्मती नहीं होने के कारण टंकी की स्थिति बिल्कुल जर्जर हालत में है। जंगली तथा जहरीला पौधा से पूरा टंकी घिरा है।
जिसके कारण टंकी प्रभावित हो रही है। उक्त पौधा जब गर्मी के दिनों में सूखने से सुखा हुआ अवशेष टंकी में समाहित होगा। लंबे समय से टंकी की मरम्मती तथा साफ सफाई नहीं होने से टंकी की स्थिति बिल्कुल ही जर्जर होते जा रही है। इसे लेकर फेडरेशन के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष के समक्ष यह मामला क्षेत्र के श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह के द्वारा लाए जाने पर कुमार जय मंगल सिंह ने तत्काल कथारा महाप्रबंधक से वार्ता कर उक्त टंकी का रखरखाव तथा सफाई कराए जाने की मांग की है। साथ ही प्रबंधन द्वारा वेलफेयर कार्यों में किसी तरह की कोताही ना हो इस पर ध्यान रखने का सुझाव महाप्रबंधक को दिया।
इस बावत श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने बताया कि यहां बहुत से आवासों का तार पेंटिंग नहीं होने के कारण आवास के छतों से पानी का रिसाव हो रहा है। कॉलोनी में नाली तथा छाई के भी सफाई नहीं हो पाना मजदूरों के साथ अन्याय है। उपरोक्त कार्यो का निपटारा अति शीघ्र किए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जारंगडीह परियोजना के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब, आरआर शॉप के अध्यक्ष रंजीत सिन्हा तथा सचिव शहादत हुसैन आदि उपस्थित थे।
671 total views, 1 views today