एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। मजदूर संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल रीजनल सचिव एवं कथारा (Kathara) क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सीएमडी को पत्र भेजकर कामगारों के काटे गये पेंशन राशि को मय ब्याज भुगतान की मांग की है। पत्र की प्रति मजदूर नेता सिंह ने कथारा महाप्रबंधक सहित क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक को प्रेषित किया है।
सीसीएल के सीएमडी के नाम प्रेषित पत्र में मजदूर नेता सिंह ने कहा है कि लंबे समय से हमेशा प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कथारा क्षेत्र में कार्यरत वैसे कर्मी जो सीएमपीएस 1998 के तहत पेंशन के हकदार नहीं है तथा जिनके वेतन से 2 प्रतिशत पेंशन मद की राशि कटौती की गई है। उसे सूद समेत वापस करने का निर्णय लिया गया था।
बार-बार परियोजना तथा क्षेत्रीय स्तर पर संबंधित कर्मचारियों अथवा नामित व्यक्ति के द्वारा आवेदन प्रेषित करने के बाद आज तक पेंशन मद की राशि का भुगतान नहीं किया जाना न्याय संगत कार्रवाई नहीं है।
पत्र में उन्होंने मांग की है कि लगभग एक दर्जन से अधिक मामले जो कथारा क्षेत्र में लंबित पड़े हैं का अति शीघ्र निपटारा करते हुए संबंधित कर्मचारी अथवा उनके आश्रित के बीच पेंशन मद की काटी गई राशि सूद सहित भुगतान करने का किया जाए। ताकि कोयला क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के साथ न्याय हो सके।
328 total views, 1 views today