अशोक सिंह/ बगोदर(गिरिडीह)। गिरिडीह (Giridih) जिला के हद में बगोदर स्थित अटका उच्च विद्यालय के प्रांगन में 3 जून को समाजिक दुरी का पालन करते हुए भाजपा बगोदर मंडल की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक से पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो के निजी सहायक के निधन पर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख कर किया गया।
बैठक मे बिरनी के बालिया पंचायत के दलित युवती के साथ हुए रेपकांड की भर्त्सना करते हुए बलात्कारी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई। साथ ही जरमूने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल को एसीबी के द्वारा गिरफ्तार कर एक सोची समझी राजनीतिक षडयंत्र की घोर निंदा कर पार्टी ने प्रशासन से एक टीम गठित कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की एवं जरमूने पश्चिमी पंचायत में 14 वें वित्त से तमाम योजनाओं की योजना पंजी के साथ साथ धरातल पर किये गए कार्यों की जांच की मांग का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी ने किया जबकि संचालन ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपु मंडल ने किया। बैठक मे युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अशीष कुमार, बोर्डर अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार, सुदीप जायसवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य शत्रुघ्न मंडल, राजु सिंह, सुधीर सिंह, बीरू सिंह, रवि सिंह, जयप्रकाश महतो, प्रवीण जायसवाल, रूपेश जायसवाल, जगदीश महतो, नेमचंद सिंह, मनोहर सिंह, भुनेश्वर मोदी, प्रेमचंद महतो, इमाम अंसारी, शिव प्रसाद सोनी, संजय महतो, अजित कुमार, लुटन वर्मा आदि शामिल थे।
404 total views, 1 views today