ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) अधिवक्ता संघ का एक शिष्टमंडल 21 जुलाई को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह से मिलकर अनुमंडल में लंबित 107, 144, 133, 147 सहित अन्य मुकदमा एवं अन्य संबंध में वार्ता किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल में विधि व्यवस्था को देखते हुए न्यायालय का समय 2:30 बजे निर्धारित किया है। 2:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी नियमित रूप से कोर्ट का काम करेंगे।
दूरदराज से आने वाले मुवक्किल का भी समय का ख्याल रखा जाएगा। मुवक्किलों को न्यायालय के प्रारंभ होने के पहले न्यायालय के बाहर बैठने की व्यवस्था कर दी जाएगी। विधि व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए दफा 107 के मुकदमा में नोटिस मिलने के बावजूद भी कई पक्ष उपस्थित नहीं होते हैं। उनके विरुद्ध न्याय संगत आदेश पारित किया जाएगा।
अधिवक्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से निवेदन किया कि पूर्व में अनुमंडल कार्यालय के उत्तरी छोर पर एक छोटा सा गेट था। जिसमें अधिवक्ताओं और लोगों को आने-जाने की सुविधा थी। किंतु अभी वह गेट बंद कर दिया गया है। इस परिस्थिति में अधिवक्ताओं ने पुनः निवेदन किया कि उक्त गेट को खोल दिया जाए अथवा कोई नया गेट उसके जगह पर बना दिया जाए।
अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने कहा कि इस संदर्भ में जांच कर व्यवस्था की जाएगी। शिष्टमंडल में अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, हरिशंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, मनोज चौबे, संतोष कुमार, विश्वनाथ, गजाधर महतो, संजय कश्यप, अशोक कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
478 total views, 1 views today