प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। विकास आयुक्त बोकारो ज्ञान रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में जिला कृषि कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें देश में आतंकवादियों की तरह टीड्डियों (locusts) के कहर से रोकथाम पर गहन मंथन किया गया। बैठक में इससे कृषि फसल, पेड़-पौधे व् आम नागरिकों के बचाव हेतु उपाय की जानकारी दी गई। डीडीसी ने कहा कि झारखंड प्रदेश के निकटवर्ती प्रदेश उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में टिड्डियों के प्रवेश की जानकारी प्राप्त हो रही है।
झारखंड में प्रवेश करती है तो इसके लिये संबंधित क्षेत्र के कृषि पदाधिकारी को इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की तैयारी करना होगा। बोकारो जिला कृषि पदाधिकारी रवि मिश्रा ने बताया कि किसान मित्र तथा किसान संघ मिलकर प्रत्येक गांव में वायरस को ध्यान में रखते हुए कृषि वाले पेड़ को बचाने हेतु कीटनाशक दवा का प्रयोग, ग्रामीण अपने स्तर खेतों मे आग का धुआं, ताली बजाकर व् ढोल बजा कर कीटाणु को भगाने का प्रयास करेंगे।इसके लिए अभी से किसान मित्र प्रचार प्रसार शुरू कर दें। जिसमें टोपी चश्मा हैंड ग्लब्स का उपयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसींग का पालन भी करना है ताकि कोरोना महामारी को भी हराया जा सके।
265 total views, 1 views today