-
मनरेगा, पीएम आवास, आंबेडकर आवास व प्रावसी श्रमिकों को मानक के अनुसार स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का बीडीओ व सीओ को दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) के उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने 27 मई को जरीडीह प्रखंड में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा उक्त क्षेत्रों में क्वारंटाइन किए गये श्रमिकों व अन्य लोगो के बारे में जानकारी ली। तथा मेडिकल टीम द्वारा नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने का निर्देश दिया।
डीडीसी मिश्रा ने सभी सेंटरो में पूर्ण व्यवस्था करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को दिया। साथ ही सभी सुविधाऐं ससमय उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त मिश्रा ने जरीडीह प्रखंड कार्यालय पहुंच मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास तथा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा बैठक की। यहां उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास तथा स्वरोजगार हेतु मनरेगा बहुउद्देश्यीय योजना है।
जल संरक्षण का चयन कर इसके माध्यम से वृक्षारोपण तथा टीसीवी निर्माण जल्द से जल्द सुनिश्चित कराये। साथ ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ 14 दिन का क्वारंटाइन अवधि पूरा करने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की पहल इस योजना के माध्यम से करें, ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके ग्राम के आसपास रोजगार प्रदान किया जा सके। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने का निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण वर्मा, अंचल अधिकारी मोनिया लता, परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
327 total views, 1 views today