ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट (DAV Public School, Tenughat) की दसवीं परीक्षा में शामिल कुल 101 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है। विद्यालय के यश बंसल ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, विशाल प्रसाद ने 96.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं सौम्य रंजन 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहें। कुल छात्रों में 12 छात्र 90 प्रतिशत से अधिक एवं 21 छात्र 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया।
विद्यालय की प्राचार्या अर्चना मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय के शिक्षक भास्कर कुमार, हलधर महतो, योगेंद्र प्रताप, मुकुल कुमार, एस.एस. दे, सुमन्त सिंह, लक्ष्मी गुप्ता सहित अन्य शिक्षकगण ने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की।
1,973 total views, 1 views today