तेनुघाट/ बोकारो। अंबेडकर बुद्धा सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से तेनुघाट बिरसा चौक पर बहुजन स्वाभिमान प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के पूर्व भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा की गई। इसके बाद सभा रैली में परिवर्तित हो गई। सोसाइटी के जिला अध्यक्ष कालेश्वर रविदास ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की वर्तमान सरकार दलित, आदिवासी एवं पिछड़ी जाति के प्रति शोषण पूर्ण नीति अपना रही है। मनुवादीयो को दलितों पर हमला करने की खुली छूट दे रखी है।
सरकार पूरी तरह तानाशाही रवैये से साशन कर रही है। गोवर्धन रविदास ने कहा कि बहुजन समाज अपने स्वाभिमान के लिए और हक अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है। कहा कि संघर्ष में दलित, आदिवासी, पिछड़ी जाति सहित धार्मिक अल्पसंख्यको को आगे आना होगा। प्रदर्शन के बाद बेरमो अनुमंडल प्रशासन को 18 सूत्री मांगपत्र सौपी गई। मौके पर रमेश पासवान, अनंत दास, सुनील राम, बद्री पासवान, मनोज कुमार, मदन रविदास, सुधीर कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
284 total views, 1 views today