साइबर अपराधी ने दो बैंक खातों में लगाई सेंध

रांची। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए रांची पुलिस की ओर से कई अभियान चलाए जा रहे हैं। बैंक की ओर से भी एटीएम कार्ड धारकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, इसके बावजूद साइबर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। गुरुवार को सुखदेवनगर थाने में साइबर ठगी के दो केस दर्ज किए गए, जहां अपराधियों ने दोनों व्यक्तियों के बैंक खाते से 67 हजार की अवैध निकासी कर ली है।

महेश साव का एटीएम पीन कोड, जबकि अखिलेश रजक का सीवीवी कोड पूछकर पैसों की निकासी की गई। दोनों घटनाओं की जानकारी एक सप्ताह बाद पुलिस को दी गई। इस मामले में दोनों व्यक्तियों ने सुखदेवनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर अपराध का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है। दर्जनों से मामले हो चुके हैं दर्ज सुखदेवनगर थाने में दर्जनों मामले दिसंबर माह में आए हैं, जहां साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदलकर और पिन कोड पूछकर पैसों की निकासी की है। यह गिरोह रातू रोड, एसबीआइ एटीएम और हरमू रोड के कई एटीएम के पास सक्रिय है।

हरमू रोड, आनंद नगर निवासी महेश साव ने बताया है कि 22 दिसंबर को हरमू रोड, कैनरा बैंक एटीएम से पैसों की निकासी करने गये थे। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम में आया और बैंककर्मी बनकर पिन कोड देख लिया। साथ ही एटीएम कार्ड भी बदल लिया। इसके बाद साइबर अपराधी ने उनके बैंक खाते से 25 हजार की अवैध निकासी कर ली। मैसेज मिलने के बाद महेश ने बैंक से संपर्क किया, तो पता चला कि साइबर अपराधी ने पटना रेलवे स्टेशन के पास एसबीआइ के एटीएम से पैसों की निकासी की है।

हरमू, यमुना नगर निवासी अखिलेश रजक ने कहा है कि 21 दिसंबर की सुबह अज्ञात नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने एसबीआइ कर्मचारी बन बातचीत की। इस दौरान साइबर अपराधी ने अखिलेश से सीवीवी कोड मांगा। उसके बाद ओटीपी की भी मांग की। जिसे देने के बाद बैंक खाते से 42 हजार की अवैध निकासी कर ली गई। घटना के एक सप्ताह बाद पीडि़त मामले की जानकारी लेकर सुखदेवनगर थाना पहुंचा।

 53,436 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *