एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। पुलिस प्रशासन की लाख सक्रियता के बाद भी गत् 7 एवं 8 अप्रैल को क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के बाहर लोगों की बेतरतीब भीड़ लगी रही। ऐसा लग रहा था कि लोगों को न तो विश्व व्यापी महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का डर है और न ही सरकार द्वारा लागू लाॅकडाउन का।
क्षेत्र के साड़म बाजार, गोमियां बैंक मोड़, स्वांग कोलियरी, कथारा चौक स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा के बाहर भीड़ देख कर एक बार को ऐसा लगा मानो समय से पहले लाॅकडाउन खत्म हो गया है। हर तरफ अधिक भीड़ भाड़ देखने को मिली। हालांकि अपने तरफ से उपस्थित पुलिस कर्मी इस पर नियंत्रण पाने का हर संभव प्रयास कर रहे थे, मगर लोग मानो किसी की सुनने के लिए तैयार ही नहीं थे। कथारा सब्जी बाजार हो या फिर राशन आदि की दुकाने हर जगह ग्राहक अपने मन मुताबिक खरीददारी करते नजर आये।
लाॅकडाउन मे जारी सोशल डिंस्टेंसिग (Social distancing) कहीं भी देखने को नहीं मिला। क्षेत्र के एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ देगी गयी। खासकर महिलाओं की भारी संख्या के कारण मौजूद पुलिसकर्मी कुछ भी नहीं कर पा रही थी।
कुल मिलाकर स्थिति ऐसा कतई नहीं लग रहा था की देश के साथ साथ पूरे प्रदेश में भी लाॅकडाउन लगा हुआ है। सोशल डिसटेंसिंग का पालन होते दूर- दूर तक दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव असंभव सा प्रतीत होता जा रहा है।
299 total views, 1 views today